बरेली, सितम्बर 20 -- बरेली। आरबीएमआई कॉलेज में शुक्रवार को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों को एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभ बताए। बरेली महानगर के जिला संयोजक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव से जनता द्वारा दिए जा रहे टैक्स के लगभग साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये की बचत होगी, जो देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के काम आएगा। इस दौरान डॉ. राजेश वर्मा, अर्पण गर्ग, सुमित जैसवार, मनोज यादव, शिवम, अमित, ईशु, सक्षम, शिवानी, सलोनी, आंचल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...