महाराजगंज, सितम्बर 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज और जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज में युवाओं के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षक और स्थानीय बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा और इसके महत्व से अवगत कराना था। क्षेत्रीय सह संयोजक ने बताया कि यदि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाएं तो समय और धन की बचत होगी और प्रशासनिक बोझ कम होगा। युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि युवा वर्ग ही लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम का संचालन जिला सह संयोजक करुणेश पाण्डेय ने किया। इस दौरान जिला संयोजक अक्षत कश्यप, सह ...