संभल, मई 14 -- कस्बा के जुगल किशोर पीजी कॉलेज में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में 'एक राष्ट्र - एक चुनाव विषय पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हेमंत राजपूत तथा भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने इस विचार को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। राजपूत ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से जहां सरकार का कीमती समय नीतियों के क्रियान्वयन से हटकर चुनावी प्रक्रिया में लग जाता है, वहीं भारी वित्तीय व्यय भी होता है। 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' व्यवस्था से इन संसाधनों की बचत होगी और जनता को विकास के रूप में लाभ मिलेगा। भाजपा युवा नेता दीपक यादव ने मुख्य अतिथि का स्वागत हरी बाबा महाराज की छायाप्रति भेंट कर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव जनकल्याणकारी योजनाओं और दूरदर्शी नीतिय...