दुमका, मई 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। गोलपुर पंचायत के निर्मल स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष अर्चना पूजहर की अध्यक्षता में बुधवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में सुधार, संसाधनों की बचत और लोकतंत्र को और अधिक प्रभावी एवं समर्पित बनाना था। संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉ. अंजुला मुर्मू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित, गायत्री जायसवाल, पूनम भगत मौजूद रही। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें डॉ. अंजुला मुर्मू ने कहा कि बार-बार चुनावों से शिक्षण, प्रशासन और विकास जैसे क्षेत्रों में बार-बार बाधा आती है। एकसाथ चुनाव कराए जाने से न केवल संसाधनों की बचत होगी, बल्कि नागरिकों में चुनाव के प्रति जागरूकता और सहभागिता भी बढ़ेगी। एक राष्ट्र, एक चुनाव...