काशीपुर, फरवरी 19 -- काशीपुर, संवाददाता। मेयर दीपक बाली ने कहा है कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव भारत में चुनावी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारु बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। जो भारत के लोकतांत्रिक भविष्य के लिये महत्वपूर्ण कदम है। बुधवार को नगर निगम सभागार में पार्षदों के साथ बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में मेयर बाली ने कहा कि इसकी पहल पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। जिसे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे बढ़ाया। इस नीति से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का विचार किया जा रहा है। जिससे देश की प्रशासनिक स्थिरता, आर्थिक प्रबंधन और सुशासन को मजबूती मिलेगी। कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव से अविरल विकास कार्य होंगे। बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास कार्य ...