रामपुर, मई 4 -- धनेली उत्तरी स्थित कलावती इंटर कालेज में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची प्रदेश सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव आज भारत की सबसे बड़ी जरूरत है, जिसको भाजपा ने ही समझा है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि भारत में हर समय कहीं ना कहीं, किसी प्रदेश में चुनाव होता रहता है, चाहे वह पांच साल में आने वाला लोकसभा चुनाव हो या फिर किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख की जैसे चुनाव भी चलते रहते हैं जिससे भारत का प्रशासन कहीं ना कहीं व्यस्त रह...