कोटद्वार, अप्रैल 12 -- कोटद्वार बार एसोसिएशन की ओर से शनिवार को तहसील स्थित विधि भवन सभागार में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को देशहित में बताया। गोष्ठी का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र सिंह रावत ने कहा कि इसके लागू होने से सार्वजनिक धन की बचत होगी साथ ही सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वयन होगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष हरि सिंह नेगी ने कहा कि वर्तमान में हर तरह के चुनाव पर खर्चा अधिक आता है, इसके लागू होने के बाद सार्वजनिक धन की बचत होगी और समय पर चुनाव कराए जा सकते हैं। कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव को जनहित व देश हित में लागू किया जाना चाहिए। गोष्ठी में एसोसिएशन अध्यक्ष अ...