पटना, अप्रैल 12 -- केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा। इसके लिए छात्रों के साथ शिक्षकों, व्यावसायिक संगठनों समेत तमाम वर्गों के लोगों को सड़क पर उतरना होगा। अगर सही मायने में देश का विकास चाहते हैं तो एक राष्ट्र, एक चुनाव आज की जरूरत है। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में शनिवार को एक राष्ट्र, एक चुनाव पर आयोजित परिचर्चा में केन्द्रीय मंत्री ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि संविधान में संशोधन कर लोकसभा और सभी राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव कराने का प्रस्ताव लाना चाहिए। लगातार चुनाव होने से देश की प्रगति रुकती है। चुनाव आते ही आदर्श आचार संहिता लग जाती है। इससे चुनाव वाले राज्य का विकास रुक जाता है। उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य प...