सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले कुछ किसान इस बार प्रभावित हो गए हैं। अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में जारी की गई सम्मान निधि की धनराशि तमाम लोगों के खाते में नहीं पहुंची, जिसको लेकर संबंधित किसान विभागीय कार्यालय सहित अन्य जिम्मेदारों के पास चक्कर लगा रहे हैं। वहीं कृषि विभाग के जिम्मेदार का दावा है कि एक ही राशन कार्ड में सम्मिलित सदस्यों में अब सिर्फ एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा। जिसके चलते बताया जा रहा है कि डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में 500 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। क्षेत्र के फत्तेपुर, बहेरिया, धनुवाडीह, अगया सहित अन्य गांव में पीएम सम्मन निधि योजना से लाभान्वित हो रहे कुछ लोग अगस्त माह की किस्त से वंचित रह गए हैं। फत्तेपुर निवासी काजी अकबाल अहमद ने बताया कि पूर्...