रामपुर, जुलाई 6 -- दो जुलाई को पांच सगे भाई हाथों में लाठी डंडे, धार दार हथियार लेकर एक राय मशबरा होकर नीलोफर के घर में घुसकर आये और पति पुत्री, समधन सहित तीन को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मॉरने की धमकी देते भाग गए पीड़िता ने पांचों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के मोहल्ला तन्डोली सट्टा कालोनी निवासी नीलोफर के घर में दो जुलाई को लाठी डंडे व धार दार हथियार लेकर घर में घुस आए लोगों ने एक राय मशबरा होकर सभी ने पति हिफाजत खां, पुत्री नेहा और महिला की समधन को पीटकर घायल कर दिया शोर हो जाने पर मोहल्ले के लोगों को आता देख गाली देते हुए, जान से मॉरने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए। पीड़िता नीलोफर ने नासिर, मोहल्ला तन्डोली सट्टा कालोनी निवासी आबिद, इकरार, शाहनबाज, वाजिद सभी पांचों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है...