गाजीपुर, मई 18 -- करंडा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुचौरा चट्टी स्थित आभूषण की दुकान, कपड़े की दुकान व मेदनीपुर चट्टी पर बर्तन की दुकान से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। शनिवार की सुबह चोरी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। गोसंदेपुर निवासी रूपननारायण वर्मा की दुकान कुचौरा चट्टी पर है। रात्रि में दुकान का ताला तोड़ घुसे चोर लाकर को तोड़ने में असफल रहे और बाहर रखे पुराने आभूषण चोरी कर लिए। बगल में स्थित परमेश यादव के कपड़े की दुकान में घुसे चोर 22 हजार नगद समेत कपड़े चोरी कर लिए। वहीं से कुछ दूर मेदनीपुर चट्टी स्थित प्रीतम वर्मा की बर्तन के दुकान से दस हजार नगद और बर्तन की चोरी की गई है। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को चोरी की घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों...