गोड्डा, अप्रैल 25 -- गोड्डा। गोड्डा जिला के मोतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले गांव छोटी बक्सरा व बलियाकित्ता गांव में चोरों के द्वारा एक ही रात तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । चोरों के द्वारा बलियाकित्ता गांव के रविंद्र यादव व छोटी बक्सरा गांव के मंदी पूर्वे के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । बताया जा रहा है की चोरों के द्वारा घर का दीवार काटकर चोरी की गई है । चोरों ने बलियाकित्ता गांव के घर में रविंद्र यादव के घर में दीवार काटकर प्रवेश किया तथा शादी के लिए रखा नकदी सहित सोने के जेवरात पर हाथ फेर दिया । वहीं मंदी पूर्वे के यहां बोरिंग कराने को लेकर तकरीबन 1 लाख नकदी रखी गई थी , जिसपर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया । इस नकदी को चावल के ड्रम में रखा गया था , जिसको चोरों ने वहां से निकाल लिया । वहीं बलियाकित्ता गांव म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.