आगरा, जनवरी 20 -- सहावर थाना क्षेत्र के धनसिंहपुर गांव में बीती देर रात चोरों ने एक किराना स्टोर व चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इन घरों से करीब 50 हजार रुपये की नकदी, 20 लाख रुपये की कीमत के जेवर चोरी कर ले गए। सुबह घरों में सामान बिखरा देखकर परिवार के लोग दंग रह गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए हैं। थाना सहावर क्षेत्र गांव धनसिंहपुर निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि वह अपने घर के कमरे में किराना दुकान चलाते हैं। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर दुकान व कमरे से चांदी, सोने के जेवरात व 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। उनके घर से करीब 10 लाख रुपये की कीमत का सामान चोरी हुआ है। गांव के भूदेव ने बताया कि वह रविवार...