मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती तीन ग्रामीण बैंक बड़ौदा यू.पी. बैंक, आर्यावर्त बैंक और प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक के सम्मेलन उपरान्त एक राज्य एक ग्रामीण बैंक के अंतर्गत उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक 1 मई 2025 से प्रभावी हो गया है। अध्यक्ष यादव एस. ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रधान कार्यालय लखनऊ एवं बैंक का प्रयोजक बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के अंतर्गत 4330 शाखाओं, 12000 बीसी सेंटर्स एवं 19000 स्टाफ के साथ उत्तर प्रदेश के 75 जिलों एवं उत्तराखंड के 1 जिले में कार्यरत है। मुजफ्फरनगर के बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ़ ख़ान ने अवगत कराया कि तीन जिले मुजफ्फरनगर, शामली एवं सहारनपुर में 76 शाखाओं एवं 70 बीसी सेंटर्स के साथ अपने सम्मानित ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है। क्षेत्र की सभी शाखायें अपने ग्राहकों के लिए साप्ता...