पटना, अगस्त 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रक्षाबंधन पर राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार की बहनों के तरफ से एक कैंपेन सॉन्ग रिलीज किया है। 4 मिनट 13 सेकेंड के इस गाने में तेजस्वी यादव को बिहार का बेटा बताते हुए महिलाओं से एक राखी और एक वोट की अपील की गई है। वीडियो के जरिए बिहार की समस्याओं रोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन को दर्शाया गया है। गाने की शुरुआत बिहार की बेटियां लिखेंगी नया अध्याय से है। तेजस्वी यादव ने भी पार्टी के इस गाने का वीडियो ट्वीट किया है। जिसके बोल हैं, बिहार की बेटियां तोड़ेंगी...बीस साल के विनाश की बेड़ियां। एक राखी और एक वोट अपने तेजस्वी भैया के लिए. आज रक्षाबंधन पर हर मां, हर बेटी, हर बहन ये शपथ दिल से ले रही है। मुस्कुराकर विश्वास के साथ कह रही है। "क़सम बिहार की अबकी ये सरकार बदलेंगे , सपने साकार करने वाले तेजस्वी भैया ...