मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक राउंड में एक टेबल पर 500 से अधिक मतपत्रों की गणना नहीं होगी। पोस्टल मतपत्रों और ईटीपीबीएस मतपत्रों की मतगणना को लेकर जारी गाइडलाइन में इसका निर्देश दिया गया है। मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मी को इन गाइलाइन को सही से समझते हुए पालन करने को कहा गया है। 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना होनी है। इसमें हर प्रत्याशी को राउंडवार प्राप्त मत बोर्ड पर अंकित होगा। मतगणना की जांच के लिए ऑब्जर्वर किसी भी दो बूथ का रैंडम चयन कर मिलान कराएंगे। यही नहीं अंतिम मिलान कर तुरंत हस्ताक्षर नहीं करेंगे। इस बार विवाद से बचने के लिए विशेष तैयारी की गई है। मतगणना की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले आरओ प्रेक्षक से मिलकर प्राप्त पोस्टल मतपत्रों और ईटीपीबीएस की अपडेट संख्या बताएंगे। इसमें डाक आए और ई...