बाराबंकी, जनवरी 1 -- रामसनेहीघाट। एक रहें, संगठित रहें, यही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। यह बात तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने गुरुवार को अधिवक्ता संघ सभागार में आयोजित नए वर्ष के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अधिवक्ताओं से आपसी एकता बनाए रखते हुए संगठन को और मजबूत करने की अपील की। वर्ष के प्रथम दिन तहसील बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने कहा कि एक सशक्त और संगठित बार ही अधिवक्ताओं के सम्मान, अधिकार और हितों की प्रभावी लड़ाई लड़ सकता है। उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए सभी सदस्यों का एकजुट रहना आवश्यक है। इस मौके पर अध्यक्ष ने वर्ष 1960 में तहसील बार एसोसिएशन की आधार शिला रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता गि...