साहिबगंज, जून 8 -- पतना। प्रखंड के प्लस टू जीडी हाई स्कूल विशनपुर मैदान में शनिवार की शाम नागरिक व प्रशासन टीम के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। खेल 12-12 ओवर का खेला गया। इस क्रम में प्रशासन टीम से पतना बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव, एसआई गौरव कुमार व नागरिक टीम से पंसस जितेंद्र यादव, झामुमो नेता नजरुल अंसारी, फिरोज अंसारी, वसीम अकरम व अन्य शामिल थे। खेल की शुरुआत नागरिक टीम टॉस जीतकर बेटिंग करने का मौका मिला व 12 ओवर में 111 रन बनाए। वहीं प्रशासन टीम ने 111 रन का पीछा करने उतरे 11.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी व एक रन से पीछे होकर हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम को बीडीओ श्री द्विवेदी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। मौके पर पंसस राजेश यादव, फिरोज अंसारी, अनूप साहा, रहीम अंसारी, जयदेव साहा...