नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल नौ और विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित और श्रेयस के बीच शतकीय साझेदारी हुई और इस दौरान रोहित का गुस्से वाला रूप भी देखने को मिला। भारत की ओर से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जंपा ने 4 विकेट लिए। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने मुश्किल स्थिति में शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला। भारतीय पारी के दौरान इन दोनों के बीच हुई एक बातचीत ने क्रिकेट प्रेमियों क...