गंगापार, अप्रैल 10 -- एक फायर टेंडर व हाई प्रेशर के भरोसे मेजा के 395 राजस्व गांवों की आग बुझाने की जिम्मेदारी है। कुछ ऐसे गांव भी हैं, जहां आग की घटना होने पर अग्निशमन दस्ते को पहुंचने में घंटों का समय गुजर जाता है। माह भर के भीतर कुल 18 आग की घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें लाखों की आर्थिक क्षति हुई है। प्रभारी अग्निशमन राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि अग्निशमन मेजा में विभाग से दो यूनिट की मंजूरी हुई है। एक यूनिट स्थापित हो सका है। कर्मचारियों की संख्या भी पद के सापेक्ष कम है, फिर भी आग लगने पर तत्पर कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच आग पर काबू कर रहे हैं। बताया कि अग्निशन मेजा में एक फायर टेंडर गाड़ी है, जिसकी क्षमता चार हजार लीटर है, आग की घटना होने पर यदि रास्ते का अभाव होता है, तो फायर टेंडर मौके पर नहीं पहुंच पाता है, इसके स्थान हाई प्रेशर भ...