हाथरस, जून 14 -- एक युवक सहित तीन की अचानक बिगड़ी हालत, मौत - हाथरस जंक्शन के गांव नगला रूंद में युवक, इगलास के गांव मई व शहर के तमन्नागढ़ी में बिगड़ी वृद्ध की हालत - तीनों के परिवार के लोग उनको लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित हाथरस। हाथरस जंक्शन के गांव नगला रूंद में युवक, इगलास के गांव मई व शहर के तमन्नागढ़ी में वृद्ध की हालत बिगड़ गई। यह देख परिवार के लोग घबरा गए। तीनों के परिवार के लोग उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला रूंद निवसी 40 वर्षीय बाबूसिंह पुत्र राजपाल की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं इगलास क्षेत्र के गांव मई निवास...