लखनऊ, मार्च 18 -- म्यांमार के म्यावाड़ी में भारतीयों को बंधक बनाकर साइबर ठगी कराने के मामले में पुलिस ने तीसरे एजेंट जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ठगी के लिए एक युवक को म्यांमार भेजने पर उसे 500 डालर कमीशन मिलता था। यह कमीशन म्यांमार में बैठा गिरोह का सरगना रफ्फाक देता था। जीशान ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम राज उगले हैं। अब पुलिस गिरोह के सरगना रफ्फाक के बारे में ब्योरा जुटा रही है। प्रभारी साइबर क्राइम सेल रत्नेश सिंह ने बताया कि आरोपित जीशान के पास से चार मोबाइल फोन, दो पासपोर्ट, तीन एटीएम कार्ड, 22 चेकबुक, पासबुक और एक सिम कार्ड बरामद हुआ है। आरोपित के मोबाइल से कई अहम जानकारियां और ब्योरा मिला है। 15 मार्च को एजेंट जावेद इकबाल और मो. अहमद खान उर्फ भय्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब जीशान को भेजा गया है।...