हापुड़, जनवरी 21 -- कोतवाली क्षेत्र के एक युवक के साथ रस्ते पर तीन युवकों ने पहले गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट की। युवक के साथ मारपीट होने से गंभीर रूप से घायल हुआ। मारपीट होने के बाद पीडित ने पिलखुवा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार देर शाम सिखेडा गांव का छात्र सगीर ने दी तहरीर में बताया कि मोहल्ला रमपुरा से वापस आते समय रस्ते में तीन युवकों ने सगीर को रस्ते में रोक लिया अरोप है उसके साथ मारपीट कि साथ मारपीट की पीडित गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडित ने बताया बहुत दिनों से लगातार दबाव बना रहे थे। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद घायल युवक ने कोतवाली में तहरीर दे कर कार्रवाई की मांग की हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के अाधार पर जांच कि जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...