रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और धनकटी आंदोलन से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन का आज दिल्ली में निधन हो गया। वह 81 साल के थे। उनके निधन की खबर उनके बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स पोस्ट पर दी। उनके देहांत के बाद भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी पहली प्रतिक्रिया आई है। गोड्डा से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शिबू सोरेन का यूं रुखसत होने को एक युग का अंत करार दिया। हेमंत सोरेन के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा कि एक युग का अंत हुआ,भगवान आपको और आपके पूरे परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे ।आदरणीय शिबू सोरेन जी ने झामुमो को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया। बता दें कि शिबू सोरेन बीते कई दिनों से दिल्ली के गंगा...