नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी फिल्मों और ग्लैमरस अंदाज के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के फैसलों के लिए भी खूब सराही जाती हैं। महज 21 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा कदम उठाया था, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है। साल 1995 में रवीना ने दो बेटियों- पूजा (तब 8 साल की) और छाया (तब 11 साल की) को गोद लिया था।शादी और बच्चे उस वक्त रवीना की शादी नहीं हुई थी और वह अपने करियर के सुनहरे दौर में थीं। जब उन्हें पता चला कि पूजा और छाया के मां-बाप अब इस दुनिया में नहीं रहे तब उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के दोनों बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। करीब नौ साल तक इस जिम्मेदारी को अकेले संभालने के बाद रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की। इसके बाद वह दो और बच्चों-बेटी राशा और बेटे रणबीरवर्धन की ...