नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जबरदस्त कंटेंट की बारिश होने वाली है। हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं। इनमें ड्रामा भी होगा, थ्रिलर भी, कॉमेडी भी और एक्शन भी। मतलब जिसे वीकेंड पर घर में बैठकर बढ़िया मनोरंजन चाहिए, उसके लिए ये हफ्ता किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। चाहे आप इमोशनल कहानी पसंद करते हों या फिर दिमाग घुमा देने वाली मिस्ट्री, हल्की-फुल्की कॉमेडी देखना चाहते हों या फिर धमाकेदार एक्शन, हर मूड और हर पसंद के लिए कुछ न कुछ रिलीज होने वाला है। नेटफ्लिक्सबैक टू ब्लैक - 17 नवंबरबेब्स - 17 नवंबरशैम्पेन प्रॉब्लम्स - 19 नवंबरए मैन ऑन द इनसाइड सीजन 2 - 20 नवंबरबाइसन - 21 नवंबरहोमबाउंड - 21 नवंबरडाइनिंग विद द कपूर्स - 21 नवंबरअमेजन प्राइम वीडियोद माइटी नाइट - 19 नवंबरद फैमिली मैन सीजन 3 - 21 नवंबरजियो हॉटस्टारना...