देहरादून, जुलाई 29 -- दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक एसोसिएट प्रोफेसर पर निजी अस्पताल के साथ साझेदारी और प्रैक्टिस के आरोपा पर दो अलग-अलग जांच रिपोर्ट सामने आई हैं। सीएमओ स्तर की जांच में डॉक्टर को दोषी पाया गया, जबकि प्राचार्य की कमेटी ने क्लीन चिट दे दी है।शासन करेगा अंतिम फैसला इस मामले में दून अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने मुख्यमंत्री से लेकर निदेशक तक शिकायत की थी कि डॉ. अरुण पांडेय निजी अस्पताल में न सिर्फ साझेदार हैं, निदेशक पद पर रहते हुए वहां पर मरीज भी देख रहे हैं। यह मामला सामने आने के बाद प्राचार्य डॉ. गीता जैन की ओर से तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी, जिसमें डॉ. अनुराग अग्रवाल, डॉ. विवेकानंद एवं डॉ. अशोक कुमार थे। रिपोर्ट में कहा गया कि डॉक्टर दून अस्पताल में समय पर ओपीडी, आईपीडी, कॉल ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने निजी प...