बरेली, नवम्बर 25 -- बरेली। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एक दिसंबर 2025 से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) लागू हो रही है। एक, दो किलोवॉट के घरेलू व एक किलोवॉट के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। पहली बार तीन चरणों की इस योजना में नेवर पेड व लॉन्ग अनपेड बिजली उपभोक्ताओं को ब्याज पर 100 फीसदी और मूलधन पर 25 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। यदि उपभोक्ता किस्तों में बकाये का भुगतान करना चाहते हैं तो 500 व 750 रुपये प्रति माह उन्हें भुगतान करना होगा। मूलधन में भी उन्हें छूट मिलेगी। योजना का लाभ मंडल के 15 लाख कनेक्शन धारकों को मिलेगा। मुख्य अभियंता विद्युत वितरण जोन दो राघवेंद्र ने बताया कि योजना का लाभ एक व दो किलोवॉट के घरेलू उपभोक्ता जो नेवरपेड (जिन्होंने आज तक बिजली का बिल नहीं दिया) व एक किलोवॉट के वाणिज्यिक नेवरपेड उपभोक्ताओं को...