बागपत, नवम्बर 26 -- एक मुश्त समाधान योजना को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आशीष गोयल ने पत्र जारी करते हुए प्रचार-प्रसार के निर्देष दिए है। जिसके बाद विद्युत विभाग हरकत में आ गया है। पत्र में निर्देश दिए हैं कि विभाग इसके प्रचार प्रसार में अभी से जुट जाएं तथा इसके लिए क्षेत्रीय अधिशासी अभियंताओं को जिम्मेदारी से अवगत कराया जाए। जागरुकता होने के बाद ही विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ दिलाया जा सकता है। अधीक्षण अभियंता जगदीश चंद यादव ने बताया है कि विभाग का इस समय पूरा फोकस ओटीएस पर है तथा इसका विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का मकसद है। बताया कि कार्यक्रम 31 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगा, ताकि विद्युत उपभोक्ता इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...