मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- दीवानी स्थित सुलह समझौता केंद्र पर किशनी क्षेत्र के दंपति के बीच समझौते का प्रयास विफल हो गया। जिसके बाद एक मुश्त तीन लाख रुपया भुगतान की शर्त पर उनका विवाह विच्छेद हो गया। थाना किशनी के एक गांव निवासी एक युवती की शादी 18 जुलाई 2016 को हुई थी। शादी के बाद से ही दंपति के बीच विवाद शुरू हो गया। कुछ वर्ष तक तो सब कुछ ठीक रहा। विवाद बढ़ने पर 27 मई 2022 को महिला अपने मायके चली गई। उसने परिवार कोर्ट में अपने पति के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया। परिवार कोर्ट से मुकदमा को सुलह समझौता केंद्र में भेजा गया। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने मीडिएटर रीता नैय्यर को समझौता कराने की जिम्मेदारी दी। दंपति को पांच बार आमने सामने बैठाकर बात कराई गई लेकिन गिले शिकवे दूर नहीं हुए। दंपति अलग रहने की जिद पर अड़े रहे। जिसके ब...