बिजनौर, नवम्बर 24 -- चांदपुर। गांव कौशल्या के निवासी एडवोकेट विनोद काकरान जो चांदपुर तहसील में अधिवक्ता है। उन्होंने बताया कि 25 साल पहले अभिनेता धर्मेंद्र कुमार बिजनौर आए थे इंदिरा भवन में उनसे मुलाकात हुई थी जहां एक जाट सम्मेलन कार्यक्रम हुआ था उन्होंने बताया कि उनके साथ दारा सिंह बीते और बताया कि धर्मेंद्र के से अच्छी तरह मुलाकात हुई और बढ़ता हुई उन्होंने बताया है कि उसे दिन उनकी जिंदगी का काफी बहुत अच्छा दिन था उनके पीए उमेश चंद्र ने उनसे मुलाकात कराई थी। उन्होंने बताया कि जब उनसे हाथ मिलाया तो उनका हाथ बहुत मुलायम था अच्छा लगा था बताया कि उन्होंने बताया था कि कभी मुलाकात करने आना और प्यार से मैं सभी लोगों से मिलता हूं फोन पर कई बार वार्ता हुई है और आज उनकी मौत हो जाने से बड़ा दुख हुआ हमारे बीच से अभिनेता और इतना अच्छा इंसान हमारे बीच...