पटना, अक्टूबर 12 -- Bihar Chunav: बिहार एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) को 6 सीटें मिलने को संतोषजनक बताया है। नाराजगी के सवाल पर मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जब उन्हें एक सीट दी गई थी, तब भी वे नाराज नहीं थे। अब (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) में उन्हें 6 सीट मिल गई है। उन्होंने इसे आलाकमान (भाजपा नेतृत्व) का निर्णय बताया और कहा कि वे इससे संतुष्ट हैं और उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार शाम पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह बयान दिया। मांझी शाम में ही भाजपा नेताओं के साथ सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर बातचीत के बाद दिल्ली से पटना लौटे। मांझी के पटना लौटने के बाद भाजपा नेताओं ने हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन से दिल्ली में मुला...