खगडि़या, फरवरी 1 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 01 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा में लगभग पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी ने शुक्रवार को बताया कि कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर 500 गज की दूरी तक निषेधाज्ञा की धारा 163 लागू कर दी गई है। साथ ही परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा अवधि से आधे घंटे पहले प्रवेश कर लें। एक मिनट बिलंब होने पर परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करने नही दिया जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा निर्धारित इंटर परीक्षा की प्रथम पाली 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे तक होगी। परीक्षा संचा...