गुमला, अगस्त 26 -- चैनपुर। थाना क्षेत्र के गुलाबगंज निवासी जयराम एक्का ने अपने 24 वर्षीय पुत्र किशोर एक्का की तलाश को लेकर चैनपुर थाने में आवेदन दिया है। किशोर एक्का मरियम बस में खलासी के रूप में कार्यरत था और 19 जुलाई से लापता है।परिजनों के अनुसार किशोर एक्का काम के दौरान अचानक लापता हो गया। परिवार और रिश्तेदारों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। उसके मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर कोई दूसरा व्यक्ति फोन उठाता है और कहता है कि वह किशोर के बारे में कुछ नहीं जानता।करीब एक माह बीत जाने के बाद भी किशोर का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन चिंतित हैं। जयराम एक्का ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने पुत्र की सलामती की कामना करते हुए पुलिस से जल्द से जल्द उसे ढूंढने की अपील की है।

हिंदी...