मुरादाबाद, मई 13 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र से एक माह से लापता महिला का शव उसके ही घर के अंदर दफन मिला। पति ने ही उसकी हत्या कर शव को दबा दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। थाना मझोला के ट्रासंपोर्टनगर चौकी क्षेत्र निवासी तबस्सुम के पहले पति की मौत हो चुकी थी। उसके पांच बच्चे हैं। उसने शाने आलम से दूसरा निकाह किया था। पहला पति तबस्सुम को ट्रांसपोर्टनगर के जन्नतबाग में मकान दिलाया था वह वहीं रह रही थी। बीते अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से अचानक वह लापता हो गई। तबस्सुम की मां ने 18 अप्रैल को मझोला थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके पति शाने आलम से पुलिस ने संपर्क किया तो पता चला कि वह ट्रक चलाने गया है। सोमवार को पुलिस टीम ने उसके पति को हिरासत में ले...