सहारनपुर, जनवरी 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर निवासी इस्लाम ने सीओ को दिए पत्र में बताया कि एक माह पूर्व उसके पुत्र कुछ युवक अपने साथ कार में बैठाकर ले गए थे। लेकिन आज तक उसका कुछ पता नहीं चला। जबकि उसने बीती 17 दिसंबर कोतवाली में तहरीर भी दी थी। ग्रामीणो के साथ सीओ से मिलने पहुंचे इस्लाम ने बताया कि उसका पुत्र भूरा (18) को बीती छह दिसंबर को कुछ युवक कार में बैठाकर अपने साथ ले गए थे। जिन्हें गांव के आसपास लगे सीसी कैमरे में रिकार्ड भी हुआ है जिसमे आरोपी युवक उसके पुत्र को गाड़ी में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे उसे अपनेद पुत्र के साथ किसी अनहोनी का डर बना हुआ है। सीओ अभितेष कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिसकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस कार्रव...