संतकबीरनगर, अप्रैल 20 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिला क्षय रोग अस्पताल में एक माह से ट्रू नॉट जांच मशीन खराब हो गई है। इससे संभावित टीबी के मरीजों की जांच समय से नहीं हो पा रही है। हालत यह है कि संभावित टीबी के मरीजों को विभिन्न माध्यमों से चिन्हित तो कर लिया गया है लेकिन जांच न होने से इन मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिला अस्पताल में भी स्पुटम जांच के लिए कर्मियों को जिम्मेदारी तो दी गई है लेकिन जांच कक्ष में कभी ताला लटका रहता है तो कभी ये कक्ष को खोलकर गायब रहते हैं। लोग सैंपल देने के लिए भटकते रहे हैं। जिले के अस्पतालों में टीबी यानि कि क्षय रोगियों का इलाज सिर्फ लक्षण पर इन दिनों किया जा रहा है। जिला क्षय रोग अस्पताल में जांच के लिए मौजूद सीबी नॉट मशीन एक माह से खराब पड़ी है। गहन जांच न हो पाने के कारण डाक्टर भी बीमारी की श...