शामली, सितम्बर 19 -- शामली। जिला अस्पताल में बार बार हृदय, किडनी और लीवर जांच करने की फुल्ली ऑटो बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन खराब होने के चलते एक माह पहले एक और मशीन शासन से जिला अस्पताल को उपलब्ध कराई गई थी। वही जिला अस्पताल में खून जांच करने की एनालाइजर को बंद पडे हुए करीब एक माह हो गया है। लेकिन आज तक यह मशीन ठीक नही हो पाई है। जिला अस्पताल में एक माह पहले हृदय, किडनी और लीवर जांच करने की एक ही मशीन थी। जिसके आए दिन खराब होने के कारण मरीजों को पेशानियों का सामना करना पडता था। जिसके चलते विभाग द्वारा शासन से मरीजों की सुविधा के लिए एक और मशीन की मांग की गई थी। जिसके चलते शासन से गत माह एक और हृदय, किडनी और लीवर जांच करने की फुल्ली ऑटो बायोकैमिस्ट्री एनालाइजर मशीन जिला अस्पताल को उपलब्ध कराई गई थी। तभी से पहले से जिला अस्पताल की पैथोलॉज...