भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के सबसे बड़े अस्पताल में शुमार जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के ओपीडी की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है। यहां आ रहे सैकड़ों मरीजों के मर्ज का इलाज व जांच तो हो रही है, लेकिन ओपीडी के ड्रग काउंटर पैरासिटामॉल बिन छह महीने से तप रहा है। वहीं दूसरी तरफ उल्टी-दस्त में रामबाण माने जाने वाला ग्लूकोज पाउडर बीते तीन माह से नहीं है। आलम ये है कि बेसिक व जरूरी दवाओं की अनुपलब्धता की दशा में मरीजों को दवा की आस में अस्पताल के बाहर संचालित निजी दवा की दुकानों पर जाकर अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। कफ सीरप, एजिथ्रोमाइसिन से लेकर विटामिन-कैल्शियम तक की दवा नहीं ओपीडी के दवा काउंटर पर अनुपलब्ध दवाओं की सूची तो बहुत लंबी है, लेकिन 22 ऐसी दवा या सीरप नहीं है, जो...