नोएडा, अक्टूबर 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसाइटी में पिछले करीब एक महीने से लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे। आरोप है कि सोसाइटी में रोज सुबह चार से पांच घंटे के लिए आपूर्ति बाधित हो जाती है। शनिवार को भी परिसर में सुबह ही घरों में पानी नहीं आया। बिल्डर प्रबंधन से लगातार इसकी शिकायत करते हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। निवासी निर्देश पाठक और सौरभ कुमार ने बताया कि रोजाना सुबह पानी समाप्त हो जाता है। कई बार पानी का टैंकर भी मांगे जाते हैं, जिससे लोगों की पूर्ति नहीं पड़ती है। बिल्डर द्वारा लोगों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कनेक्शन नहीं लिया, जिससे सोसाइटी में पेयजल की कमी होती है। वहीं, रखरखाव प्रबंधक मोहित शर्मा ने बताया कि सोसाइटी में कैसी भी पेयजल की समस्या नहीं है। लोगों की ओर से लगाए गए आरोप...