गुड़गांव, नवम्बर 23 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी और मानेसर में पिछले एक महीने से वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है, जिससे नागरिकों का दम घुट रहा है। रविवार को गुरुग्राम का औसतन एक्यूआई 295 और मानेसर का एक्यूआई 321 दर्ज किया गया, दोनों ही जगह हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। आलम यह है कि ग्रैप की पाबंदियां भी धरातल पर काम करती नजर नहीं आ रही हैं। शहर की मुख्य सड़कें और कॉलोनियाँ धूल के गुबार में लिपटी हुई हैं। लोगों का कहना है कि सफाई और पानी छिड़काव की जिम्मेदारी वाली टीमें कई इलाकों में दिखाई ही नहीं देती हैं। बसई रोड, पटौदी रोड, उमंग भारद्वाज चौक जैसे क्षेत्रों की जर्जर सड़कें और हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर पर जमा धूल प्रदूषण को बढ़ा रही है। ग्रैप-3 में निर्माण कार्यों पर रोक होने के बावजूद काम जारी है। ज्यादातर निर्माण स्थलों...