आजमगढ़, जून 17 -- रानी की सराय, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रोवां गांव में एक माह से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। बिजली न रहने से पचास घरों में अंधेरा छाया हुआ है। ट्रांसफार्मर बदलने के लिए रोज ग्रामीण बिजली उपकेंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। सूचना के देने बाद भी बिजली के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। रोवां गांव के दक्षिणी भाग में लगा ट्रांसफार्मर एक माह पूर्व जल गया था। इससे पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली उपकेंद्र पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को देने के साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी अभी तक जला ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। जिससे भीषण गर्मी लोग परेशान हैं। खेतों में पानी के अभाव धान की नर्सरी सूख रही है। गांव के दानिश, रईश, फिरोज, विजय, राक...