मुजफ्फर नगर, जनवरी 14 -- क्षेत्र के नंदनी गऊ धाम में एक माह से चल रहे अखण्ड यज्ञानुष्ठान का पूर्णाहुति व भंडारे के साथ समापन हो गया।इस दौरान ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर जी महाराज ने यज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि यज्ञ की एक आहुति मनुष्य के कई पीढ़ियों के पापों का विनाश करती है। क्षेत्र के नंदनी गऊ धाम आश्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति पिछले एक माह से विशाल अखण्ड यज्ञानुष्ठान का बुधवार को पूर्णाहुति व पूजा अर्चना व भंडारे के साथ विधिवत समापन हुआ। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु यज्ञानुष्ठान में सम्मलित हुए और पूर्णाहुति दी।इस दौरान ब्रह्मनिष्ठ आचार्य सत्यवीर महाराज व आचार्य वरुण ने मंत्रोचारण से वातावरण को भक्तिमय बनाएं रखा। इस दौरान मुख्यरूप से आचार्य वरुण,चौ.अजीत सिंह,सुशील शर्मा,अभिषेक गर्ग,कमल प्रकाश आर्य,आकाश चौधरी,अचल गोयल एड., श...