कोडरमा, अगस्त 11 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि प्रखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दोमुहानी पूतो शिव मंदिर में एक माह से चल रहे अखंड कीर्तन का आज रविवार को विधिवत समापन हो गया। समापन कार्यक्रम में बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। मौके पर विधायक ने विभिन्न गांव के कीर्तन मंडली को गमछा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूरे सावन माह तक आस्था व श्रद्धा के साथ आयोजित अखंड कीर्तन में लोगों की सहभागीता काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से यहां इस तरह के आयोजन होता आ रहा है, जो इस मंदिर की एक विशेषता है। मौके पर भंडारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिमसें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बता दें पूरे सावन माह यहां अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिसमें कई गांवों के दर्जनों कीर्तन मंडली शामिल होते हैं। मौके पर मंदिर...