रामपुर, जुलाई 5 -- पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लगभग एक माह बाद युवक को बरामद कर परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने पुलिस के कार्य की सराहना की है। कोतवाली के गांव लखीमपुर निवासी टीकाराम का बेटा मुकेश लगभग एक माह पूर्व घर से गायब हो गया था। परिजनों ने युवक को रिश्तेदारों एवं परिचितों मे काफी तलाश किया। लेकिन युवक का कोई पता नही लग सका। थक हारकर युवक के पिता ने ग्यारह जून को गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। लगभग एक माह बाद पुलिस ने युवक का सुराग लगा लिया ओर युवक को पंजाब के जिला लुधियाना वीआर एस नगर के एक ढाबे से बरामद कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। जिस पर परिजन कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने युवक को उसके परिजनों को सौप दिया। युवक के मिलने से परिजनों में खुशी का माहौल है और...