हजारीबाग, जुलाई 24 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ के एक प्रवासी श्रमिक का शव एक माह से अधिक समय से कुवैत में पड़ा है। मृतक श्रमिक रामेश्वर महतो 3 वर्ष पिता मदन महतो प्रखंड के जोबर पंचायत अंतर्गत बंदखारो गांव के निवासी थे। इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनका पार्थिव शरीर नहीं आने से परिजनों की आंखे पथरा गई है। परिजन स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक शव लाने की गुहार लगाकर थक चुके हैं। इसके बावजूद कोई नतीजा नहीं निकल सका है। परिवार वालों को उनकी अंतिम दर्शन की आस अब तक अधूरी है। बता दें कि रामेश्वर महतो घर की दयनीय आर्थिक स्थिति को देखते हुए कमाने के लिए कुवैत गए थे। वहां वे आईएमसीओ नामक ट्रांसमिशन कंपनी में फीटर के रूप में कार्यरत थे। वे कंपनी में 10 सालों से कार्यरत थे। इसी बीच तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण बीते 15 जून को इलाज के दौर...