बस्ती, जनवरी 15 -- बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में स्वास्थ्य सेवाएं बेपटरी हो गई हैं। पिछले एक महीने से अस्पताल की एक्स-रे मशीन खराब पड़ी है, जिससे क्षेत्र के मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक्स-रे की सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों में स्वास्थ्य प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। सीएचसी पर हादसे में घायल मरीजों का भारी दबाव रहता है। मार्ग दुर्घटनाओं में घायल होने वाले लोगों के लिए एक्स-रे की तत्काल जरूरत होती है, लेकिन मशीन खराब होने के कारण घायलों को मजबूरी में निजी डायग्नोस्टिक सेंटरों का सहारा लेना पड़ रहा है। इससे उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के प्रयासों से यहां एक्स-रे की व्यवस्था कराई गई थी ताकि क्षेत्रीय लोगों को भटकना न पड़े, लेकिन वर्तमान में यह मंशा फ...