गिरडीह, सितम्बर 11 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि धनवार प्रखंड अंतर्गत चट्टी पंचायत के ग्राम पांडेडिह में ट्रांसफार्मर जलने से विगत एक माह से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। जिसकी जानकारी मिलने पर 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी तत्काल पहल करते हुए 200 केबी का ट्रांसफार्मर लगा कर लोगों को बड़ी राहत दी है। जिसका उद्घाटन ग्रामीणों के आग्रह पर गुरुवार को बीस सुत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी ने फीता काटकर उदघाटन कर गांव को रोशनी देने का काम किया। जिससे ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए तबारक खान ने कहा कि सफीक के द्वारा किए गए कार्य से गर्मी में ना सिर्फ लोगों ने राहत की सांस ली है बल्की बच्चो को पिछले एक माह से पढ़ने लिखने में हो रही परेशानी से छुटकारा मिला है। कहा कि बिजली नही होने से पाण्डेयडीह गांव रात के अंधेरे में एक टापू ...