पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन का एक माह पूरा हो गया। इन तीन दिनों में पीटीआर में देश और विदेश के सैकड़ों सैलानी पहुंचे। पर यहां बता दें कि पर्यटन के शुरूआती महज तीस दिनों में 70 विदेशी सैलानी बाघ समेत वन्यजीवों का दीदार कर चुके हैं। बता दें कि लगातार ही सैलानियों के आने जाने का सिलसिला बना हुआ है। अपने तय वक्त से पंद्रह दिन पहले एक नवंबर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में पर्यटन शुरू हो चुका है। इसके बाद से ही सैलानियों का आना जाना और रहना रुकना हो रहा है। जल जंगल और जमीन से आच्छादित हरी-भरी वादियों के बीच चूका स्पाट, सात झाल, पानी के स्त्रोत और बाघ समेत हाथी तेंदुआ और अन्य वन्यजीव यहां सैलानियों को रोमांचित कर रहे हैं। पीटीआर के आंकड़े के मुताबिक देशी सैलानियों की अब तक की आमद चार हजार से अधिक दर्ज की जा चुकी है...