बिजनौर, नवम्बर 28 -- जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं कि एक माह के भीतर इस आयु वर्ग के सभी पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाना सुनिश्चित किया जाए। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गों की संख्या 55 हजार से अधिक है। इनमें से अभी तक केवल 28,606 बुजुर्गों के ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं। अब विभाग को एक महीने के भीतर शेष लगभग 27,000 से अधिक कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करना है। इस बड़े लक्ष्य को समय पर हासिल करने के लिए सीएमओ ने युद्धस्तर पर काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताय...